खबरों के अनुसार स्पाइसजेट (Spicejet) जल्द ही ग्राहकों को टिकट खरीद के वक्त हवाईअड्डे पहुँचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सुविधा भी देगी।
स्पाइसजेट को इस नयी सुविधा से छोटे-मंझोले शहरों से अधिक यात्रियों के आकर्षित होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की आय में भी इजाफा होगा। यह सुविधा टिकट बुकिंग के समय मिलेगी और जरूरत पड़ने पर यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिए भी टैक्सी बुक कर सकेंगे।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर शुक्रवार के 64.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 64.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 65.35 रुपये के उच्च स्तर कर चढ़ने के बाद स्पाइसजेट का शेयर लाल रेखा से नीचे चला गया। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.45 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 64.10 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 95.30 रुपये और निचला स्तर 17.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment