जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली है। इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने इस मामले में अपनी मंजूरी अक्टूबर में ही दे दी थी।
बीएसई में जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर शुक्रवार को 13.25 रुपये या 3.75% की कमजोरी के साथ 340.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 513.75 रुपये और निचला स्तर 253.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2016)
Add comment