पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में बायोकॉन (Biocon) का शुद्ध लाभ 146.7 करोड़ रुपये की तुलना में 53.1% घट कर 68.8 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 945.8 करोड़ रुपये से 2.4% बढ़त के साथ 968.6 करोड़ रुपये रही। मगर इसका एबिटा 21.3% घट कर 182.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 24.5% की तुलना में 18.82% रह गया। उधर बीएसई में बायोकॉन के शेयर ने 365.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में तेजी के साथ 349.00 रुपये पर शुरुआत की और 343.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद यह करीब साढ़े 12 बजे 8.15 रुपये या 2.23% की कमजोरी के साथ 357.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment