सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) का शेयर आज बीएसई पर आईपीओ इश्यू भाव के मुकाबले 15.88% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।
13 से 15 मार्च तक चले कंपनी के आईपीओ में 413-428 रुपये का प्राइस बैंड था, जिसके मुकाबले बीएसई में इसने 360.00 रुपये पर शुरुआत की। आज दोपहर 12 बजे यह इश्यू भाव के मुकाबले 39.05 रुपये या 9.12% की कमजोरी के साथ 388.95 रुपये पर है। इसके आईपीओ इश्यू को 1.3 गुना आवेदन मिले थे। गौरतलब है कि भारत डायनामिक्स 2018 में सूचीबद्ध होने वाली पहली सरकारी कंपनी है।
इसके आईपीओ में केंद्र सरकार ने 22,451,953 शेयर या 12% हिस्सेदारी बेची। 1970 में शुरू की गयी भारत डायनामिक्स के इश्यू में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू की प्रबंधक रहीं। भारत डायनामिक्स रक्षा क्षेत्र के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, पानी के भीतर हथियार लॉन्चर, काउंटर मीजर्स और परीक्षण उपकरण बनाती है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment