रसायन कंपनी दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) के शेयर में 15% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
आयकर विभाग की एक टीम ने कंपनी के दफ्तरों में जाँच और जब्त ऑपरेशन किया था। आयकर विभाग की टीम कंपनी के दफ्तर परिसर से जा चुकी है और कंपनी ने अपने रोजमर्रा का काम पूरी तरह शुरू कर दिया है। दीपक फर्टिलाइजर्स ने स्पष्ट किया है कि आईटी टीम के छापे का कंपनी के कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर 164.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 166.15 रुपये पर खुला। करीब पौने 10 बजे तक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद शेयर में तेजी शुरू हुई। 11.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 25.35 रुपये या 15.43% की बढ़ोतरी के साथ 189.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,673.25 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment