प्रमुख पेट्रोकेमिकल कंपनी गोवा कार्बन (Goa Carbon) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
गोवा कार्बन ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं, जिनमें कंपनी घाटे में रही है। गोवा कार्बन को 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में 5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 7.4 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी।
हालाँकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 130 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.4% की बढ़ोतरी के साथ 139 करोड़ रुपये की रही। वहीं 14.6 करोड़ रुपये के एबिटा के मुकाबले इस बार कंपनी को 2.3 करोड़ रुपये की एबिटा हानि हुई।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 339.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 334.90 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 307.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 26.35 रुपये या 7.77% की कमजोरी के साथ 312.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 286.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 875.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)
Add comment