जिंक (Zinc) ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लांच किया है।
क्लाउड जेड5 (Cloud Z5) टैबलेट को 5 इंच की टचस्क्रीन में उतारा गया है। यह 4.0 एड्रॉयड पर चलता है। इसमें 1गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 512एमबी रैम लगी है।
4जीबी की इन-बिल्ट स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 8एमपी के रियर कैमरा के साथ 0.3एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। इसका वजन 192 ग्राम है।
यह वाई-फाई, 2.0 ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है। बॉलिवुड हंगामा, आईबीबो गेम्स, जोमैटो, फेसबुक, ट्विट्टर, लिंक्डन जैसे ऐप्स के साथ प्रीलॉडिड है।
इसकी शुरुआती कीमत 11,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)
Add comment