Expert Shomesh Kumar: सबसे पहले बैंक के कुछ खास स्टॉक जैसे एचडीएफसी बैंक की बात करते हैं। इस बैंक और कुछ अन्य बैंकों की ऐसी चाल देखने को मिली है, जिसके आधार पर कह सकते हैं कि बैंक निफ्टी में नया शिखर देखने की उम्मीद बढ़ गयी है। इस आशा के साथ ही निफ्टी में भी नया उच्च स्तर देखने की संभावना बढ़ गयी है।
बाजार में इस समय शॉर्ट कवरिंग की रैली चल रही है जो 24,700 से 25,300 के स्तर तक जा सकती है। इसके साथ ही निफ्टी बैंक में नये शिखर के समीकरण सही बने हैं, आईटी सूचकांक भी पूरी तैयारी में है और मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का भी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में निफ्टी में नया हाई बनने की उम्मीद की जा सकती है। निफ्टी और बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)