सरकार द्वारा डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त (डीकंट्रोल) किये जाने के फैसले से शेयर बाजार में तेल कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ा कर 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की है। शेयर बाजार में एचपीसीएल (HPCL) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 534 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12;40 बजे यह 5.66% की मजबूती के साथ 519 रुपये पर है।
बीएसई में बीपीसीएल (BPCL) के शेयर भाव में भी मजबूती है। यह 3.45% की बढ़त के साथ 689.10 रुपये पर है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 3.68% की बढ़त के साथ 379 रुपये पर है।
बीएसई में ऑयल इंडिया (Oil India) का शेयर 2.38% की बढ़त के साथ 590 रुपये पर है।
ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेसन (ONGC) के शेयर भाव में तेजी बनी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 6.60% की मजबूती के साथ 423.45 रुपये पर है।
गेल इंडिया (Gail India) के शेयर भाव में भी मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 1.86% की बढ़त के साथ 456.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2014)
Add comment