अमेरिकी आँकड़े और तीसरी तिमाही के नतीजों से संकेत लेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी 23150-23300 के स्तर के बीच सीमित दायरे में बना रहा, 37 अंकों (0.2%) की उछाल के साथ 23,213 के स्तर पर बंद हुआ।