सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूती रही।
मजबूत आर्थिक आँकड़ों की वजह से बाजार को बल मिला। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 19 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 16,400 पर रहा। नैस्डैक 58 अंक यानी 1.35% की मजबूती के साथ 4,316 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 17 अंक यानी 0.91% चढ़ कर 1,904 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का नवंबर वायदा भाव 0.13 डॉलर चढ़ कर 82.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का नवंबर फ्यूचर 1.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,246.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2014)
Add comment