दिन के निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद
वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। जापान का बाजार निक्केई इंट्राडे में 3% तक लुढ़का। इसकी वजह अनुमान से कम जीडीपी के आंकड़ों का आना रहा।
वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। जापान का बाजार निक्केई इंट्राडे में 3% तक लुढ़का। इसकी वजह अनुमान से कम जीडीपी के आंकड़ों का आना रहा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (09 सितंबर) को निफ्टी में धीमी शुरुआत के बाद तेजी आयी और ये 84 अंक जोड़ कर 24936 के स्तर पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (11 सितंबर) को दिन में निफ्टी धीमी गिरावट के बाद 90 अंक (0.40%) टूट कर 24951 के स्तर पर बंद हुआ। एफएमसीजी क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (02 से 06 सितंबर) बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिलाा। निफ्टी 1.52% टूट कर, जबकि सेंसेक्स 1182 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (09 सितंबर) को सतर्क कारोबार देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.05 बजे के आसपास 72.00 अंकों की उछाल दिखायी दे रही है और ये 0.29% जोड़ कर 25,846.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।