यूनिटेक लिमिटेड (Unitech Ltd) ने टेलिनॉर (Telenor) कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों के बीच चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है।
यूनिनॉर (Uninor) को लेकर दोनों कंपनियों के बीच चल रहा विवाद थम गया है। समझौते के तहत यूनिटेक अब यूनिनॉर में किए निवेश को टेलिनॉर की नई कंपनी में ट्रांसफर करने को तैयार हो गयी है। गौरतलब है कि जॉइंट वेंचर टेलिकॉम कंपनी यूनिनॉर में यूनिटेक ने टेलिनॉर के साथ 650 करोड़ रुपये का निवेश किया था लेकिन कंपनी से बाहर निकलने के ऐवज में टेलिनॉर ने यूनिटेक से मुआवजे की माँग की थी जिसके बाद से दोनों कंपनियों में विवाद खड़ा हो गया था। अब इस समझौते के बाद यूनिटेक अपने सभी सदस्यों के नाम भी यूनियन बोर्ड से वापस लेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 25.75 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में थोड़ी कमी आयी है। दोपहर 12:15 बजे 9.5% की बढ़त के साथ यह 25.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)
Add comment