हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अप्रैल-जून 2017 के मुनाफे में 81% बढ़त दर्ज की।
इस तिमाही में कंपनी ने 1,876 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,037 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री भी 2,770 करोड़ रुपये से 79% बढ़ कर 4,961 करोड़ रुपये हो गयी। इसका एबिटा 1,130 करोड़ रुपये से 113% अधिक 2,404 करोड़ रुपये रहा। इस बीच बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 280.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 281.50 रुपये पर खुला और 286.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे इसमें 1.00 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 281.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)
Add comment