साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-जून 2017 की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुनाफे में 28% वृद्धि हुई।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 7,113 करोड़ रुपये की तुलना में 9,108 करोड़ रुपये बतौर शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान इसका कुल राजस्व भी 71,451 करोड़ रुपये से 26.7% अधिक 90,537 करोड़ रुपये और पीबीडीआईटी 13,589 करोड़ रुपये से 8.1% अधिक 14,692 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के विभिन्न व्यापारों की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर इसे पेट्रोकेमिकल व्यापार से 22.9% की बढ़त के साथ 25,461 करोड़ रुपये, तेल और गैस से 1.2% कम 1,324 करोड़ रुपये, संगठित खुदरा व्यापार 73.6% अधिक 11,571 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस बीच बीएसई में रिलायंस का शेयर फिर से 52 हफ्तों के उच्च स्तर (1,569.00 रुपये) पर पहुँच गया है। करीब पौने 10 बजे यह 2.47% की मजबूती के साथ 1,566.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment