भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा निगम विप्रो (Wipro) ने अप्रैल-जून 2017 की तिमाही में 2,082.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,059 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान विप्रो की कुल आमदनी 14,217.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 14,281.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का एबिट मार्जिन 17.6% के मुकाबले 16.8% और डॉलर में राजस्व 0.9% की मामूली बढ़त के साथ 197.17 करोड़ डॉलर रहा। इस बीच बीएसई में विप्रो का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर (291.00 रुपये) पर पहुँच गया है। करीब पौने 11 बजे यह 7.29% की मजबूती के साथ 288.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment