निजी क्षेत्र के बैंक कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नयी 'मेट लोन ऐंड लाइफ सुरक्षा' योजना शुरु की है।
यह उपभोक्ता की ऋण देयता को कवर करने वाली एकल प्रीमियम योजना है। यह योजना उधारकर्ता उपभोक्ताओं के लिए बैंक की 769 शाखाओं में उपलब्ध होगी। उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर गुरुवार के 158.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 161.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे 1.15 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 157.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment