निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा है। बैंक का मुनाफा 854 करोड़ रुपये से बढ़कर 1010 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक का ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) 1919 करोड़ रुपये से बढ़कर 2292 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं बैंक का सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 2.13% से घटकर 2.11%के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए बिना बदलाव के 0.60% पर बरकरार रहा है। बैंक का प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 156 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं बैंक की अन्य आय 732 करोड़ रुपये से बढ़कर 915 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के बोर्ड ने कर्ज के जरिए 6000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। मैनेजमेंट के मुताबिक बैंक का फोकस केवल मार्जिन बढ़ाने पर ही नहीं बल्कि वृद्धि और क्रेडिट क्वालिटी पर भी होगा। बैंक के एनआईएम में 20% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष FY25 में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.15-3.25% के दायरे में रहने की उम्मीद है। क्रेडिट टू डिपॉजिट रेश्यो 80% के करीब रखने का लक्ष्य रखा गया है। FY25 में बैंक की 100 और शाखाएं खोलने का लक्ष्य है, जबकि पहली छमाही में 35-40 शाखाएं खोलने की योजना है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट और एडवांस में 5% बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है। बैंक का शेयर 1.65% चढ़ कर 201.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2024)
Add comment