शेयर मंथन में खोजें

मैक्रोटेक डेवलपर्स का पहली तिमाही में मुनाफा 2.66 गुना बढ़ा, आय 76% बढ़ी

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 2.66 गुना बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 476 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में भी 76% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी की आय 1617 करोड़ रुपये से बढ़कर 2846 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी 2.29 गुना की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 330 करोड़ रुपये से 756 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 20.4% से बढ़कर 26.6% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मुताबिक FY25 में प्रॉपर्टी की कीमतों में 5-7% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पहली तिमाही में प्रॉपर्टी की कीमतों में 2% की बढ़त देखी गई है। पहली तिमाही के अंत तक कंपनी के पास करीब 4300 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन्स में हैं जिसे लॉन्च किया जाना है। कंपनी जल्द ही बंगलुरू के मार्केट में एंट्री करने की योजना बना रही है। कंपनी की बिक्री में प्रीमियम और लग्जरी होम की हिस्सेदारी अधिक है। वित्त वर्ष 2025 में पुणे में 3000 करोड़ बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी का शेयर 1.45% गिर कर 1308.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2024)
-------------------------

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"