पावर सेक्टर में काम करने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में करीब सपाट रहा है। कंपनी के मुनाफे में करीब 0.2% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 972.5 करोड़ रुपये से घटकर 970.9 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 13.7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 15,213 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,293.6 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 21.9% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 2943.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3586.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 19.4% से बढ़कर 20.7% के स्तर पर पहुंच गया है। मुनाफे में जेनरेशन, रिन्युएबल, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन क्लस्टर की हिस्सेदारी 72% से बढ़कर 82% हो गया है। कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु में बने सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन और सेल मैन्युफैक्चरिंग इकाई में काम करना शुरू कर दिया है। इस इकाई से 600 मेगा वाट के मॉड्यूल्स का उत्पादन हुआ है जिससे करीब 1000 करोड़ रुपये की आय हुई है। साथ ही पहली तिमाही में मुनाफा करीब 54 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी ने केएचपीएल (KHPL) में 40% हिस्सा खरीद के प्रस्ताव का ऐलान किया है। इसके लिए शेयर खरीद समझौता KHPL और इसके मौजूदा शेयरधारकों के बीच हो गया है। कंपनी 40% हिस्सा खरीद के लिए 830 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का शेयर 0.44% चढ़ कर 436.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 6 अगस्त 2024)
-------------------------
Add comment