दवा कंपनी सिक्वेंट साइंटिफिक को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्लूएचओ (WHO) से अच्छी खबर मिली है। कंपनी की दवा को डब्लूएचओ से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी एलबेंडाजोल एपीआई (API) के लिए मिली है। इस दवा का इस्तेमाल परजीवी से होने वाले इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है। यही नहीं इस दवा का इस्तेमाल कम और मध्य आय वाले देशों में टेपवर्म, राउंडवर्म जैसे परजीवी से होने वाले इन्फेक्शन के इलाज में काफी उपयोगी है। इस दवा का उत्पादन मेप्रो फार्मास्यूटिकल्स (Mepro Pharmaceutical) के साथ साझेदारी में मिलकर किया जाएगा। मेप्रो की चबाकर खाने वाली यह विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी हासिल करने वाली पहली दवा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से कंपनी के एपीआई को मंजूरी मिलने से ऊच्च स्तरीय दवाओं के उत्पादन को मान्यता मिली। आपको बता दें सिक्वेंट साइंटिफिक भारत की एक बहुत ही नामी दवा कंपनी है जिसका एनिमल हेल्थ और एनालिटिकल सर्विसेज में विशेषज्ञता हासिल है। इस कंपनी का गठन 2002 में हुआ था। यह पहली ऐसी कंपनी है जो जानवर से जुड़ी दवाओं का कारोबार करती है। कंपनी का कारोबार विदेश में भी फैला हुआ है। कंपनी दवाओं के साथ, एपीआई, फिनिश्ड डोज फॉर्मूलेशन और एनालिटिक्ल सॉल्यूशंस देती है। कंपनी का शेयर 3.91% चढ़ कर 163.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)
Add comment