सरकारी कंपनी आईटीआई (ITI) लिमिटेड को पहली बार ईवीएम (EVM) यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर पश्चिम बंगाल सरकार से मिला है। कंपनी को 500 इकाई ईवीएम के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से ईवीएम का डेमो दिखाने के बाद राज्य चुनाव आयोग यानी स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) की ओर से ऑर्डर मिला है।
मल्टी पोस्ट वाला ईवीएम कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई में तैयार किया जाएगा। खास बात यह है कि इसके चुनाव आयोग की ओर से तय किए गए तकनीकी स्पेशिफिकेशन के नियमों का पालन करना जरूरी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक घरेलू स्तर पर मल्टी पोस्ट ईवीएम को डिजाइन और डेवलप आईटीआई की ओर से किया गया है। यह राज्य चुनाव आयोग और टेक्निकल इवैल्यूएशन कमिटि की ओर से तय पैमाने के बाद तैयार किया जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त की स्थायी समिति से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को ऑर्डर मिला है। आपको बता दें कि आईटीआई टेलीकॉम गियर का उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी है। ईवीएम की डिलीवरी फास्ट ट्रैक आधार पर करनी है। साथ ही पश्चिम बंगाल एसईसी की ओर से तय किए गए क्वालिटी नियमों का पालन करते हुए ईवीएम का उत्पादन करना है। इसका इस्तेमाल स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए किया जाएगा जैसे ग्राम पंचायत, नगर निगम, कॉपरेशन इत्यादि। इसका इस्तेमाल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भी सिंगल पोस्ट के तौर पर किया जा सकेगा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.53% गिर कर 299.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2024)
Add comment