वैश्विक बाजारों से बहुत ही कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 675 अंक गिरकर 41,000 के नीचे बंद हुआ। नैस्डैक पर 3.25% से ज्यादा का नुकसान देखा गया । नैस्डैक 577 अंक गिरकर बंद हुआ। IT और सेमीकंडक्टर शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।
यूरोप के बाजार में हल्की कमजोरी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,833 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,408 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.25% या 203 अंक गिर कर 82,352 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,084 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,199 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.32% या 81 अंक गिर कर 25,279 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,260 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,503 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.56% या 289 अंक गिर कर 51,400 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 115 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से 500 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 150 अंक का सुधार देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.5%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.9% तक चढ़ कर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.65% और अपोलो हॉस्पिटल्स 1.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.1%, विप्रो 3.1%, ओएनजीसी (ONGC) 2.4% और हिन्डाल्को 1.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार में आज से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली Ecos Mobility की 17% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। मेडि असिस्ट में आज 10% की तेजी देखने को मिली। मंगलम सीमेंट को राजस्थान में कोटा स्टोन के माइंस मिलने की खबर से 1.5% की बढ़त दिखी। वहीं जीआईसी (GIC) में ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री की खबर से 5.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
मिडकैप के जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें बायोकॉन रहा जिसमें करीब 5% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं प्रेस्टिज एस्टेट्स 4.7%, एपपीसीएल (HPCL) 4.6% और एलेम्बिक फार्मा 4.3% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप में जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें पीएनबी हाउसिंग का शेयर 5.2% तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एडेलवाइस 4.2%, लक्स इंडस्ट्रीज 3.5% और ग्रैन्यूएल्स इंडिया 2.8% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 4 सितंबर 2024)
Add comment