आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। रविवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को अलग-अलग कारोबार के लिए 1003 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को रेलवे कारोबार को टनल वेंटिलेशन सिस्टम और इससे जुड़े कार्यों के लिए भारत में ऑर्डर मिला है।
इसके अलावा भारत में स्टील प्लांट के लिए सिविल और मैकेनिकल से जुड़े कामों के लिए भी एक ऑर्डर मिला है। यही नहीं कंपनी के केबल कारोबार को कई तरह के केबल्स की सप्लाई के लिए भारत सहति विदेश से ऑर्डर मिला है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में अब तक करीब 12,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स जीत चुकी है। यह करीब 2024 में कंपनी को मिले कुल 18,102 करोड़ रुपये के ऑर्डर की तुलना में करीब 70 फीसदी है। इसके अलावा कंपनी ITD सीमेंटेशन में प्रोमोटर की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में सबसे आगे रहने के कारण भी खबर में थी। कुल ऑर्डर्स में 70 फीसदी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिमल केजरीवाल ने कहा कि कंपनी का रेलवे कारोबार लगातार मजबूत हो रहा और और खासकर तेजी से उभर रहे टनल वेंटिलेशन सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं सिविल कारोबार में भी कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है। यही नहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों की सूची में मेटल और माइनिंग सेगमेंट से जुड़ी एक कंपनी शामिल हुई है। कंपनी का शेयर 0.41% चढ़ कर 945.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2024)
Add comment