जुबिलेंट फार्मोवा के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए से राहत की खबर है। कंपनी के वॉशिंगटन इकाई को यूएसएफडीए से जांच के बाद क्लीन चिट मिल गई है। इस इकाई की जांच 18 से 25 सितंबर के दौरान की गई थी।
यूएसएफडीए की ओर से जांच में कंपनी की दो इकाई शामिल हैं। पहली इकाई जहां पर एलर्जी इम्यूनोथेरैपी का काम होता है,वहीं दूसरे इकाई में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम होता है। कंपनी ने 26 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सब्सिडियरी का ऑडिट सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह जांच Jubilant HollisterStier LLC's इकाई की हुई थी। पिछले महीने कंपनी ने जानकारी दी थी कि सब्सिडियरी जुबिलेंट बायोसिस की जुबिलेंट बायोसिस इनोवेटिव रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए Pierre Fabre Laboratories में 80 फीसदी हिस्सा खरीदेगी।आपको बता दें कि जुबिलेंट बायोसिस इनोवेटिव रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जुबिलेंट बायोसिस की सब्सिडियरी है। यह अधिग्रहण 44 लाख यूरो में करेगी। यह अधिग्रहण प्रक्रिया 2-3 साल के दौरान पूरी होगी। अधिग्रहण की यह प्रक्रिया फ्रांस में गठित नई सब्सिडियरी के जरिए होगी। कंपनी का शेयर 1% गिर कर 1169.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2024)
Add comment