दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से बड़ा झटका लगा है। कंपनी के पीथमपुर इकाई को यूएसएफडीए से 3 आपत्तियां जारी हुई हैं। यूएसएफडीए ने पीथममुर इकाई की जांच 16 से 27 सितंबर के दौरान की गई थी। 28 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यूएसएफडीए की ओर से जारी आपत्तियों का जवाब देने की तैयारी कर रही है।
कंपनी यह जवाब तय समय के भीतर दाखिल करेगी।कंपनी को यह आपत्ति उसके पीथमपुर इकाई के एपीआई और फिनिश्ड प्रोडक्ट डिविजन को जारी हुआ है। कंपनी के मुताबिक आय में भारतीय कारोबार का योगदान बढ़ रहा है। भारतीय कारोबार में इंडिया रीजन फॉर्मूलेशन के साथ दूसरे फॉर्मूलेशन जो भारत में होते हैं, वो भी शामिल होते हैं। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77.2% की बढ़त के साथ 801.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,600.3 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कामकाजी मुनाफा 22.9% की बढ़त के साथ 1240.9 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर 1.24% की गिरावट के साथ 2191.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2024)
Add comment