नाल्को (NALCO) के शेयर में आज मजबूती दिखी। कंपनी के शेयर में मजबूती की वजह शेयर के प्राइस टार्गेट में बढ़ोतरी करना था। कोटक ने शेयर पर आकर्षक रिस्क रिवॉर्ड बताया है। 10 एनालिस्ट की ओर से किए गए कवरेज में से 4 ने खरीदारी की राय दी है।
वहीं तीन एनालिस्ट ने होल्ड की राय दी है, जबकि बाकी तीन ने बिकवाली की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने बिकवाली की रेटिंग से अपग्रेड कर 'ADD' की रेटिंग दी है। यही नहीं प्राइस टार्गेट भी 47% से बढ़ा दिया है। शेयर का प्राइस टार्गेट 160 रुपये से बढ़ाकर 235 रुपये कर दिया है। नया टार्गेट सोमवार को शेयर के बंद भाव से 12 फीसदी अपसाइड की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 22% तक बढ़ गया है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि एलुमिना बाजार में मांग पर दबाव का फायदा मिलेगा। कैप्टिव कोल माइन्स के शुरू होने से पिछले वित्त वर्ष में लागत कम रखने में सफल रहा। यही नहीं इसके अलावा आगे भी कीमत कम रखने में सफल रहेगी। हालाकि एलुमिना रिफानरी के विस्तार का काम धीरे-धीरे हो रहा है। वित्त वर्। 2027 के दूसरी छमाही में भी समान योगदान रहेगा। नाल्को का शेयर 6.63% चढ़ कर 224.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2024)
Add comment