निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ग्रॉस एडवांस 7 फीसदी बढ़कर 25.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह रकम 23.54 लाख करोड़ रुपये थी।
बैंक एडवांस अंडर मैनेजमेंट 2.3% बढ़कर 25.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में जमा में 15.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जमा 15.1% बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी अवधि में जमा 21.73 लाख करोड़ रुपये था। वहीं जमा में तिमाही आधार पर वृद्धि 5.1 फीसदी बढ़कर 23.79 लाख करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में रिटेल लोन बढ़कर 33,800 करोड़ रुपये रहा है, वहीं कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 38000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले कॉरपोरेट और दूसरे होलसेल लोन में 13300 करोड़ रुपये की कमी आई है। वहीं कासा यानी चालू खाता बचत खाता जमा(CASA) 8% बढ़कर 8.83 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं औसत CASA जमा 7.3% बढ़कर 8.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है। HDFC बैंक का शेयर 1.23 फीसदी गिर कर 1,661.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 अक्टूबर 2024)
Add comment