इंडसइंड बैंक ने दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। 30 सितंबर तक बैंक के नेट एडवांसेज में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नेट एडवांस 13 फीसदी बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह रकम 3.15 लाख करोड़ रुपये थी।
बैंक की ओर से एक्सचेंज को दई गई जानकारी के मुताबिक तिमाही आधार पर शुद्ध एडवांस 3 फीसदी से बढ़ा है। पिछले साल यह रकम 3.48 लाख करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में जमा में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जमा 15% बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी अवधि में जमा 3.60 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर बैंक के जमा में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। यह 3.99 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 4.13 लाख करोड़ हो गया है। बैंक के कासा (CASA) यानी चालू खाता और बचत खाता में मामूली गिरावट देखने को मिली है। कासा रेश्यो 36.7 फीसदी से घटकर 35.9 फीसदी हो गया है। छोटे कारोबार और रिटेल जमा में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 1.74 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा बैंक ने सुमंत कठपालिया को अगले 3 साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। सुमंत कठपालिया का कार्यकाल 24 मार्च 2025से शुरू होगा जो 23 मार्च 2028 तक मान्य होगा। हालाकि भारतीय रिजर्व बैंक और शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है। इंडसइंड बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.35 फीसदी गिर कर 1382.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 अक्टूबर 2024)
Add comment