फेडरल बैंक ने दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। 30 सितंबर तक बैंक के नेट एडवांसेज में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ग्रॉस एडवांस 19 फीसदी बढ़कर 2.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह रकम 1.95 लाख करोड़ रुपये थी। एडवांसेज में बढ़ोतरी की वजह रिटेल क्रेडिट में 23 फीसदी का शानदार उछाल रहा है।
4 अक्टूबर को बैंक की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक जमा 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.69 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल यह रकम 2.32 लाख करोड़ रुपये थी।वहीं ग्राहकों की ओर से जमा राशि में भी 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसमें इंटरबैंक और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट शामिल नहीं है। यह रकम 2.19 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.53 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के कासा (CASA) यानी चालू खाता और बचत खाता में जमा राशि में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कासा रेश्यो 11.5 की फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। यह रकम 72,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 80,923 करोड़ रुपये रहा है। होलसेल क्रेडिट बुक में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
(शेयर मंथन, 5 अक्टूबर 2024)
Add comment