शेयर मंथन में खोजें

पूर्वांकरा ने उत्तर बंगलुरु में खरीदी जमीन

रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा ने उत्तर बंगलुरु में जमीन खरीदी है। कंपनी ने यह जमीन आवासीय प्रोजेक्ट बनाने के लिए खरीदी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 3 एकड़ 4 गुंटा जमीन का एक पार्सल खरीदा है। यह जमीन सेल डीड के जरिए खरीदी गई है। कंपनी ने बंगलुरू में एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट यानी जेडीए (JDA) किया है।

 यह जेडीए 1.95 एकड़ जमीन के लिए किया गया है। यह जमीन इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी माइक्रो मार्केट के पास है। इस जमीन में 2.60 लाख वर्ग फुट जमीन बिक्री योग्य है। इस सोसायटी बंगलुरु के कुडलू गेट मेट्रो स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर है। यहां पर सभी तरह से सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर आसानी से उपलब्ध हैं जिसमें टेक पार्क्स, हॉस्पिटल और विद्यालय शामिल हैं। इस इलाके में जमीन का मार्केट रेट अनुमान के मुताबिक 12000-14000 रुपये प्रति वर्ग फीट है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भी मियामी अपार्टमेंट्स के लिए रीडेवलपमेंट्स राइट्स जीती थी। यह दक्षिण मुंबई में ब्रीच कैंडी के पास एक प्रेस्टिजियस सोसायटी है।

यह जगह 2000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके जरिए कंपनी की लग्जरी इलाके वाले दक्षिण मुंबई में एंट्री होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस इलाके में जमीन की दर 1.25 से लेकर 1.40 लाख प्रति वर्ग फुट है। कंपनी का शेयर 5 गिर कर 364.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"