टोरेंट पावर को एमएसईडीसीएल (MSEDCL) यानी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 2000 मेगा वाट एनर्जी स्टोरेज सप्लाई के लिए मिला है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक टोरेंट पावर को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी एमएसईडीसीएल से लंबी अवधि की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 2000 मेगा वाट एनर्जी स्टोरेज क्षमता के लिए मिला है। यह सप्लाई कंपनी को राज्य के भीतर ही करना है यानी इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के जरिए पावर की सप्लाई करनी है। कनेक्टेड पंप्ड हाइड्रो सिस्टम के जरिए पावर की सप्लाई करनी है।
2000 मेगा वाट क्षमता के तहत जिसमें 1500 मेगा वाट के लिए पहले ही लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जा चुका है। यह एलओआई 17 सितंबर को जारी किया गया था। कंपनी को अभी 500 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता के लिए टेंडर मिला है, जिसके बाद कुल क्षमता 2000 मेगा वाट की हो गई है। एमएसईडीसीएल टोरेंट पावर के InSTS Connected Pumped Hydro Storage से अगले 40 साल के लिए पावर खरीदेगी। कंपनी यह पावर अपने प्रस्तावित इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के जरिए करेगी। एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी एग्रीमेंट यानी एएसएफए (ESFA) के तहत कंपनी एमएसईडीसीएल को रोजाना 8 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी जिसमें अधिकतम लगातार 5 घंटे शामिल है। एमएसईडीसीएल चार्जिंग के लिए इनपुट एनर्जी मुहैया कराएगी। कंपनी का शेयर 0.96 फीसदी चढ़कर 1816.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2024)
Add comment