वा टेक वॉबाग को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से लगातार रिपीट ऑर्डर मिल रहे हैं। यह ऑर्डर वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स के लिए मिला है। यह काम रिलायंस इंडस्ट्रीज के दाहेज और नागोथेन फैसिलिटीज के लिए मिला है। कंपनी ने 2024 में अब तक निवेशकों की रकम को दोगुना किया है।
आपको बता दें कि वा टेक वॉबाग चेन्नई आधारित कंपनी है जो डिसैलिनेशन और वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस का काम करती है। कंपनी ने 300 से 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर को लार्ज ऑर्डर के कैटेगरी में रखती है। कंपनी का रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ करीब 3 दशकों से कामकाज का अनुभव है। कंपनी के पास तकनीकी दक्षता और कंपीटिटिव बिड के कारण यह ऑर्डर जीत सकी है।
सेल्स ऐंड मार्केटिंग हेड एस नटराजन ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ कंपनी का पिछले 30 साल से नाता है। यह रिपीट ऑर्डर कंपनी में आरआईएल के भरोसे को दर्शाती है। कंपनी ऑयल, गैस और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में वाटर रिसाइकिल और ट्रीटमेंट का काम करती है। कंपनी का शेयर 5.11% चढ़ कर 1544.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2024)
Add comment