शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट का मुनाफा 6 फीसदी, आय 14 फीसदी बढ़ी

एवेन्यू सुपरमार्ट ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 6 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 659 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 14 फीसदी की शानदार बढ़त दिखी है।

 कंपनी की आय 12,624 करोड़ रुपये से बढ़कर 14444 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के मुताबिक प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा , हालाकि ऑनलाइन और क्विस कॉमर्स से वृद्धि पर असर पड़ा है। कामकाजी मुनाफे में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी है। कामकाजी मुनाफा 1005 करोड़ रुपये से बढ़कर 1094 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट देखी गई है और यह 8 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रह गया है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में लाइक फॉर लाइक में आय बढ़ोतरी 7.4% रही है। यह बढ़ोतरी और 2 साल से ज्यादा के स्टोर्स पर लागू होगी। वहीं दूसरी तिमाही में लाइक फॉर लाइक आय 5.5 फीसदी बढ़ी। बड़े शहरों में ऑनलाइन ग्रॉसरी फॉर्मेट जिसमें डीमार्ट रेड्डी भी शामिल है। यह प्रति वर्ग फुट के हिसाब से ऊंचे टर्नओवर ही पर काम करता है। पहली छमाही में इन स्टोर्स के कारोबार में वृद्धि 21.8 फीसदी रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 8.51 फीसदी गिर कर 4183.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"