एवेन्यू सुपरमार्ट ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 6 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 659 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 14 फीसदी की शानदार बढ़त दिखी है।
कंपनी की आय 12,624 करोड़ रुपये से बढ़कर 14444 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के मुताबिक प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा , हालाकि ऑनलाइन और क्विस कॉमर्स से वृद्धि पर असर पड़ा है। कामकाजी मुनाफे में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी है। कामकाजी मुनाफा 1005 करोड़ रुपये से बढ़कर 1094 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट देखी गई है और यह 8 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रह गया है।
वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में लाइक फॉर लाइक में आय बढ़ोतरी 7.4% रही है। यह बढ़ोतरी और 2 साल से ज्यादा के स्टोर्स पर लागू होगी। वहीं दूसरी तिमाही में लाइक फॉर लाइक आय 5.5 फीसदी बढ़ी। बड़े शहरों में ऑनलाइन ग्रॉसरी फॉर्मेट जिसमें डीमार्ट रेड्डी भी शामिल है। यह प्रति वर्ग फुट के हिसाब से ऊंचे टर्नओवर ही पर काम करता है। पहली छमाही में इन स्टोर्स के कारोबार में वृद्धि 21.8 फीसदी रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 8.51 फीसदी गिर कर 4183.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2024)
Add comment