आईटी कंपनी एचसीएल टेक ( HCL Tech) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 0.5% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 4257 करोड़ रुपये से घटकर 4235 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 2.9% की बढ़त देखी गई है।
आय 28,057 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की डॉलर आय में 2.4% की बढ़ोतरी रही है। डॉलर आय 336.4 करोड़ से बढ़कर 344.5 करोड़ रही है। वहीं कंसो EBIT में 11.8% की बढ़ोतरी हुई है। EBIT 4795 करोड़ रुपये से बढ़कर 5362 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। मार्जिन 17.1% से बढ़कर 18.6% रहा। कंपनी की अन्य आय में 58.7% की गिरावट आई है। अन्य आय 1103 करोड़ रुपये से घटाकर 456 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिवेडेंड का ऐलान किया है। तिमाही आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी आय में वृद्धि 1.6% रही है। आईटी और बिजनेस सर्विसेज रेवेन्यू में 1.8% की बढ़त रही है। एट्रिशन रेट में मामूली बढ़त देखने को मिली है। एट्रिशन रेट 12.8% से बढ़कर 12.9% रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ाकर 3.5-5% किया है। वहीं EBIT मार्जिन गाइडेंस 18-19% रखा है। दूसरी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में 780 की कमी आई है। कंपनी का शेयर BSE पर 0.77% बढ़ कर 1870.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2024)
Add comment