ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 39% का शानदार उछाल देखा गया है। मुनाफा 304.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 423.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 44.4% की बढ़ोतरी देखी गई है।
आय 1049.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1515 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में 51% का जबरदस्त उछाल देखा गया है। कामकाजी मुनाफा 445 करोड़ रुपये से बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 42.4% से बढ़कर 44.4% हो गया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 30 लाख नए ग्राहक जोड़े। तिमाही आधार पर ग्राहकों को जोड़ने की दर में 15.9% की वृद्धि दिखी। वहीं ग्राहकों की कुल संख्या 11.2% बढ़ोतरी के साथ 2.75 करोड़ तक पहुंच गई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट हिस्सेदारी 15.7% है। दूसरी तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 14.02% से घटकर 12.73% रह गई है। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 15.36% से घटकर 12.27% रह गई है। एंजेल वन का शेयर 0.36% चढ़ कर 3236 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2024)
Add comment