शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में एंजल वन ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 39%, आय 44.4% बढ़ी

ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 39% का शानदार उछाल देखा गया है। मुनाफा 304.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 423.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 44.4% की बढ़ोतरी देखी गई है।

 आय 1049.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1515 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में 51% का जबरदस्त उछाल देखा गया है। कामकाजी मुनाफा 445 करोड़ रुपये से बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 42.4% से बढ़कर 44.4% हो गया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 30 लाख नए ग्राहक जोड़े। तिमाही आधार पर ग्राहकों को जोड़ने की दर में 15.9% की वृद्धि दिखी। वहीं ग्राहकों की कुल संख्या 11.2% बढ़ोतरी के साथ 2.75 करोड़ तक पहुंच गई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट हिस्सेदारी 15.7% है। दूसरी तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 14.02% से घटकर 12.73% रह गई है। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 15.36% से घटकर 12.27% रह गई है। एंजेल वन का शेयर 0.36% चढ़ कर 3236 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"