शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट का दूसरी तिमाही में मुनाफा 32%, आय 38% बढ़ी

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC AMC) कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा है। कंसो मुनाफा 437 करोड़ रुपये से बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 38 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

 कंपनी की आय 643 करोड़ रुपये से बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई है। दूसरी तिमाही में एसेट अंडर मैनेजमेंट 47% बढ़कर 7.69 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट शेयर 11.2% से बढ़कर 11.5% हो गया है। वहीं इक्विटी AUM 62% बढ़कर 4.87 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन औसत AUM का 0.36% रहा। वहीं डेट एयूएम 15% बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की अन्य आय 171 करोड़ रुपये दर्ज रही है। कंपनी का खर्च 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये हो गया है। पहली छमाही में मुनाफा 915 करोड़ रुपये से बढ़कर 1181 करोड़ रुपये रही है, वहीं आय 1218 करोड़ रुपये से बढ़कर 1622 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। कुल इनकम 38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 765 करोड़ रुपये से बढ़कर 1058 करोड़ रुपये हो गया है।

 (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"