टाटा पावर को आरईसी पावर डेवलपमेंट ऐंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से एलओआई (LoI) यानी लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को यह एलओआई ERES-XXXIX पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए मिला है। यह एक स्पेशल परपस व्हीकल है।
आपको बता दें कि आरईसी पावर डेवलपमेंट ऐंड कंसल्टेंसी लिमिटेड आरईसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। इस स्पेशल परपस व्हीकल प्रोजेक्ट को बूट यानी बीओओटी (BOOT) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। बूट यानी बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल के जरिए इस एसपीवी को विकसित किया जाएगा। इसके जरिए बनाए जाने वाले ट्रांसमिशन लाइन की सर्विस की मान्यता 35 साल के लिए होगी। इस ट्रांसमिशन लाइन से बिजली की आपूर्ति 31 दिसंबर 2027 से शुरू होना तय किया गया है। इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाले बिजली के लिए सालाना ट्रांसमिशन चार्ज 289 करोड़ रुपये तय किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 3000 मेगा वोल्ट एम्पीयर का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही 765/400 किलो वोल्ट गैश इंसुलेटेड सबस्टेशन का निर्माण भी करना है। यह ओडिशा के गोपालपुर में स्थित है। इसके अलावा 765 किलो वोल्ट डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का 190 किलोमीटर भी विकसित करना है। यह लाइन पावर ग्रिड के मौजूदा अंगुल सबस्टेशन से गोपालपुर के नए इंसुलेटेड सबस्टेशन से कनेक्ट होगा। कंपनी का शेयर 2.23% गिर कर 450.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2024)
Add comment