बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 44% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 920 करोड़ रुपये से बढ़कर 1327 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 2432 करोड़ रुपये से बढ़कर 2807 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 597 करोड़ रुपये से बढ़कर 598 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 586 करोड़ रुपये से बढ़कर 598 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय 19% बढ़कर 792 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 1.85% से घटकर 1.84% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए बिना बदलाव के 0.20% पर बरकरार है। पिछले हफ्ते बैंक की ओर से जारी अपडेट में जानकारी दी थी कि कुल डिपॉजिट 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.76 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 0.44% चढ़ कर 54.56 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2024)
Add comment