FMCG की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 908 करोड़ रुपये से घटकर 899 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी की आय 5037 करोड़ रुपये से बढ़कर 5104 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दिखी है। कामकाजी मुनाफा 1226 करोड़ रुपये से घटकर 1168 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% रहा है। दूसरी तिमाही में कारोबार बिक्री से 291 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय दर्ज हुई है। कंपनी के मुताबिक कॉफी और कोको के भाव में आगे भी तेजी बनी रहेगी। ई-कॉमर्स कारोबार में 38% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। क्विक कॉमर्स के कारण ई-कॉमर्स कारोबार में ग्रोथ दिखी है।दूसरी तिमाही में घरेलू बिक्री 4824 करोड़ रुपये से बढ़कर 4883 करोड़ रुपये है। पैकेजिंग और दूध की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है। मौजूदा तिमाही में निर्यात 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के घरेलू वॉल्यूम में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मनीष तिवारी 1 अगस्त 2025 से प्रबंध निदेशक का पदभार संभालेंगे। नतीजों के बाद गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.39 फीसदी गिरा। शुक्रवार को भी शेयर में 1.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2024)
Add comment