आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में कंसोलिडेटेड आधार पर 10.3% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 1134 करोड़ रुपये से बढ़कर 1251 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में 3.2% की हल्की बढ़त देखी गई है। आय 9143 करोड़ रुपये से बढ़कर 9433 करोड़ हो गई है।
वहीं डॉलर आय में 2.8% की बढ़त देखी गई है। डॉलर आय 109.62 करोड़ से बढ़कर 112.66 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं EBIT में 6.3% की वृद्धि देखी गई है। EBIT 1371.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1458.3 करोड़ रुपये हो गई है। मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 15% से बढ़कर 15.5% रहा है। कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। सीसी (कॉन्स्टेंट करेंसी) आधार पर वृद्धि तिमाही आधार पर 2.3% रही है। एट्रिशन रेट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह 14.4% से बढ़कर 14.5% रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2504 नए कर्मचारियों की भर्ती की है। दूसरी तिमाही में बीएफएसआई सेगमेंट में वृद्धि 4%, टेक मीडिया और कम्युनिकेशन सेगमेंट में 1.90%, मैन्युफैक्चरिंग में 0.70%, कंज्यूमर कारोबार में 2.60% और हेल्थकेयर, लाइफ ऐंड पब्लिक सेगमेंट में 5.90% की बढ़त रही है। वहीं क्षेत्रवार वृद्धि का आंकड़ा देखें तो उत्तरी अमेरिका में वृद्धि तिमाही आधार पर 2.60% रही, वहीं यूरोप 2.2% और बाकी विश्व के देशों में 4.40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 6.30% गिरकर 5,991.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2024)
Add comment