शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5.3% बढ़ा, एनआईआई में 10% की बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 5.3% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 15976 करोड़ रुपये से बढ़कर 16821 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 27,835 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,113 करोड़ रुपये हो गया है। तमाम चुनौतियों के बावजूद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने मुनाफे के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई थी। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 1.33% से बढ़कर 1.36% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.39% से बढ़कर 0.41% पर आ गया है। सकल एनपीए 33,025.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,250.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 9508.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,308.5 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 2903.8 करोड़ रुपये से घटकर 2700.5 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 2602 करोड़ रुपये से बढ़कर 2700.5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.47% से घटकर 3.46% रह गया है। वहीं बोर्ड बैठक में HDB Financial Services के आईपीओ (IPO) लाने को भी मंजूरी दी गई है। कंपनी ओएफस (OFS) के तहत 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू भी होगा।

 (शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"