कोटक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 4.8% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 3191 करोड़ रुपये से बढ़कर 3344 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 11.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
एनआईआई 6297 करोड़ रुपये से बढ़कर 7020 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर (NPA) 1.39% से बढ़कर 1.49% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.35% से बढ़कर 0.43% पर आ गया है। सकल एनपीए 5477 करोड़ रुपये से बढ़कर 6033 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 1376 करोड़ रुपये से बढ़कर 1723.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऑपरेटिंग मुनाफा 11% की बढ़ोतरी के साथ 4610 करोड़ रुपये के साथ 5099 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 366.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 660 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 578.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 660 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.01% से घटकर 4.91% पर रह गया है। वहीं बोर्ड से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पर्सनल लोन बुक के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है। इस अधिग्रहण के लिए 4100 करोड़ रुपये में करार किया गया है। इस सौदे के 3 महीने में पूर होने की उम्मीद है। करार के तहत क्लोजिंग तारीख तक के लोन बुक की खरीद होगी। यह सौदा ग्राहकों को केंद्र में रखकर किया गया है।
(शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2024)
Add comment