शेयर मंथन में खोजें

ओबेरॉय रियल्टी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 29%, आय 8.5% बढ़ी

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 457 करोड़ रुपये से बढ़कर 589 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 8.5% की बढ़त दिखी है। आय 1217 करोड़ रुपये से बढ़कर 1320 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 28% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कामकाजी मुनाफा 638 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी का मार्जिन दूसरी तिमाही में 52.4% से बढ़कर 61.7% दर्ज हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी का बुकिंग वैल्यू 1442 करोड़ रुपये रहा है। सेल्स बुकिंग में सालाना आधार पर 49% तो तिमाही आधार पर 35% की बढ़ोतरी दिखी है। कलेक्शन में 20% की तिमाही बढ़त रही है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ठाणे के पोखरण रोड-2 में एक नया प्रोजेक्ट बाजार में उतारने का ऐलान किया था। प्रोजेक्ट के ऐलान के तीन दिनों के भीतर ही ग्रॉस बुकिंग 1348 करोड़ रुपये रही है। नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की राय बरकरार रखी है और 1900 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। कंपनी का शेयर 3.32% चढ़ कर 1995.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"