जेनसोल इंजीनियरिंग और मैट्रिक्स के कंसोर्शियम को स्टील इकाई बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। खास बात यह है कि यह देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन से संचालित होने वाली इकाई होगी।
इस प्रोजेक्ट पर करीब 321 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस कुल रकम में से 50 फीसदी रकम आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार से मिलेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक जेनसोल इंजीनियरिंग और मैट्रिक्स गैस ऐंड रिन्यूएबल्स के कंसोर्शियम को एक प्रोजेक्ट सौंपा गया है। कंसोर्शियम को भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन पावर्ड स्टील यूनिट विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी का शेयर 1.65% चढ़ कर 811 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट उन तीन पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत मंजूरी दी गई है। इस इकाई की उत्पादन क्षमता 50 टन रोजाना की होगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.27 फीसदी गिर कर 805.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2024)
Add comment