निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल (RBL) बैंक के शेयर में कल भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह खराब नतीजे रहे। बैंक के एसेट क्वालिटी में गिरावट के कारण शेयर में करीब 13 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है।
साल 2024 में बैंक के शेयर में 37 फीसदी की गिरावट रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स के शेयरों की सूची में बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। बैंक ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 24 फीसदी की गिरावट रही है। आरबीएल बैंक का मुनाफा 294 करोड़ रुपये से घटकर 223 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 9.5% की बढ़त दिखी है। एनआईआई 1475 करोड़ रुपये से बढ़कर 1615 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए 2.69% से बढ़कर 2.88% के स्तर पर पहुंच गया है। सकल एनपीए 2377.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2581 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 639 करोड़ रुपये से बढ़कर 697.5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.74% से बढ़कर 0.79% हो गया है। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.54% से घटकर 5.04% रह गया है।
(शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2024)
Add comment