शेयर मंथन में खोजें

एचसीसी (HCC) को 660 करोड़ रुपये के ठेके

हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (Hindustan Construction Company Ltd) को जीएमआर (बद्रीनाथ) हाइड्रो पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड (GMR (Badrinath) Hydra Power Generation Pvt. Ltd) की ओर से दो ठेके मिले हैं।

ये ठेके कुल 660 करोड़ रुपये के हैं।
यह ठेके उत्तराखंड के अलकनंदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (3x100 मेगावाट) लाट 2 और 3 के लिए प्राप्त हुए हैं। पहला ठेका लाट 2 में कॉफर डैम हेतु मेन सिविल वर्क्स पैकेज, डाइवर्जन चैनल, बैरेज, पावर इनटेक, डिसेंडिंग सिस्टम तथा पार्ट एचआरटी के लिए मिला है। इस कार्य को पूरा करने की अवधि 52 महीने है। इस ठेके की कुल लागत 272.84 करोड़ रुपये है। दूसरा ठेका लाट 3 में एमएटी हेतु मेन सिविल वर्क्स पैकेज, पावर हाउस कॉम्प्लेक्स, सर्ज शॉफ्ट, पॉटहेड यार्ड, टीआरटी एवं एचआरटी का कार्य करना है। इस कार्य को पूरा करने की अवधि 54 महीने है। इस ठेके की कुल लागत 387.16 करोड़ रुपये है।
शेयर बाजार में एचसीसी  के शेयर में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 60.90 रुपये तक चला गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी और यह 1.18% की मजबूती के साथ 60.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"