म्यूचुअल फंडों (Mutual Fund) में डायरेक्ट प्लान एसआईपी (SIP) के जरिये आने वाले निवेश में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।
कुल एसआईपी एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) में डायरेक्ट प्लान एसआईपी की हिस्सेदारी बढ़ कर 11% हो गयी है। एम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक कुल एसआईपी एयूएम 2.81 लाख करोड़ रुपये की है, जिसमें 29,700 करोड़ रुपये डायरेक्ट प्लान एसआईपी के जरिये आये हैं।
जानकारों के मुताबिक एम्फी द्वारा अपने अभियान के माध्यम से डायरेक्ट योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जीरोधा (Zerodha), ईटी मनी (ET Money) और पेटीएम (Paytm) जैसी ऐप्प के माध्यम से निवेश में हुई आसानी डायरेक्ट प्लान एसआईपी की तरफ निवेशकों के बढ़ते रुझान के मुख्य कारण हैं।
हालाँकि अभी भी रेग्युलर प्लान एसआईपी की कुल एसआईपी एयूएम में 89% भागीदारी है। 2.81 लाख करोड़ रुपये की कुल एसआईपी एयूएम में रेग्युलर प्लान एसआईपी की पूँजी 2.51 लाख करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)