शेयर मंथन में खोजें

पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 20 लाख नये निवेशकों ने लगाया पैसा

जुलाई 2018 से जून 2019 तक की अवधि में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 20 लाख नये निवेशकों ने पैसा लगाया है।

खबरों के अनुसार इस अवधि में म्यूचुअल फंड उद्योग ने 20 लाख नये पैन (PAN) कार्ड सक्रिय किये हैं। इसके साथ ही जून के अंत तक म्यूचुअल फंड के खास निवेशकों की संख्या 1.96 करोड़ हो गयी, जो एक साल पहले 1.76 करोड़ थी।
खबर में एचडीएफसी एएमसी फाइनेंशियल (HDFC AMC Financial) की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए सीएएमएस (CAMS) के आँकड़ों का हवाला दिया गया है।
जानकारों का मानना है कि म्यूचुअल फंड सही है (Mutual Funds Sahi Hai) अभियान, एसआईपी (SIP) की बढ़ती लोकप्रियता और डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से निवेश में आसानी ने म्यूचुअल फंड उद्योग के विकास में काफी योगदान दिया है।
बता दें कि जुलाई 2018 से मार्च 2019 तक 17 लाख नये निवेशक म्यूचुअल फंड से जुड़ गये थे। यानी पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में आने वाले निवेशकों की संख्या 3 लाख रही, जिसे जानकार सुस्त मान रहे हैं। वहीं कुछ विश्लेषकों को लगता है कि यदि म्यूचुअल फंड की पहुँच 200-250 शहरों से आगे बढ़े तो निवेशकों की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"