शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पेश किये निफ्टी आईटी ईटीएफ और निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए खुली अवधि वाली (ओपन एंडेड) दो नयी योजनाएँ पेश की हैं - एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ।

इनका न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 28 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 के बीच खुला है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का निफ्टी आईटी ईटीएफ बढ़ते हुए आईटी क्षेत्र और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक फंड बढ़ते निजी बैंक क्षेत्र में लाभ उठाने के मौके देने के उद्देश्य से पेश किये गये हैं। ये फंड बढ़ते आईटी कंपनियों और निजी बैंकों के क्षेत्रों में निवेश करने का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं। ये दोनों ही फंड निष्क्रिय फंड प्रबंधन (पैसिव फंड मैनेजमेंट) पर चलेंगे, यानी ये अपने संबंधित सूचकांकों (इंडेक्स) में शामिल शेयरों में ही निवेश करेंगे और यह निवेश इन सूचकांकों में उन शेयरों की भारिता (वेटेज) के अनुपात में ही होगा।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का कहना है कि एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ देश की प्रमुख आईटी कंपनियों के माध्यम से वैश्विक आईटी आवश्यकताओं को समझने की क्षमता रखता है। यह ईटीएफ क्लाउड कंप्यूटिंग में होने वाली वृद्धि सहित सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक पर हो रहे खर्च में संरचनात्मक तेजी से लाभ उठाना चाहता है। इस फंड का उद्देश्य खर्च काटने से पहले का ऐसा प्रतिफल (रिटर्न) हासिल करना है, जो निफ्टी आईटी इंडेक्स के कुल प्रतिफल के अनुरूप हो।
एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ के बारे में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का कहना है कि इसका उद्देश्य भारत के आर्थिक विकास से लाभान्वित होने वाले निजी बैंकों की क्षमता से लाभ उठाना है। यह ईटीएफ ऐसे निजी बैंकों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करता है, जिनके बुनियादी पहलू (फंडामेंटल) अपने क्षेत्र के अन्य समकक्ष बैंकों की तुलना में बेहतर हैं और जिनके मूल्यांकन अपने दीर्घकालिक औसत से नीचे हंै। एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ का उद्देश्य अपने निवेशकों के लिए निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के अनुरूप प्रतिफल हासिल करना है।
इन दोनों ही फंड योजनाओं में संबंधित क्षेत्रों के एनएसई पर सूचीबद्ध 10 सबसे बड़े शेयर शामिल हैं, और उन्हें मार्च और सितंबर में अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्संतुलित (रीबैलेंस) किया जाता है।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत मुनोट ने विज्ञप्ति में कहा कि ‘एचडीएफसी एएमसी एक निश्चित बढ़त देने वाली सिद्ध क्षमता के साथ इंडेक्स संबंधी समाधानों (सॉल्यूशंस) में सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक रहा है। एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ जैसे सेक्टर ईटीएफ को पेश करना निवेशकों के लिए विविधीकृत (डाइवर्सिफाइड) उत्पाद श्रृंखला तैयार करने के हमारे प्रयासों के तहत एक स्वाभाविक विस्तार है।’

(शेयर मंथन, 04 नवंबर)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"